*कोहिनूर ग्रुप पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न* एडवोकेट हेमंत स्मिता गुगलिया बने कोहिनूर ग्रुप इंदौर के अध्यक्ष
इंदौर। जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन से संबद्ध, जेएसएसजी इंदौर कोहिनूर का शपथ ग्रहण समारोह,फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री विजय जी मेहता युवा उद्योगपति श्री मनीष जी सुराणा के मुख्यआतिथ्य एवं शपथ प्रदाता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय ललवानी राष्ट्रीय महासचिव राजेश भंडारी मध्य प्रदेश रीजन चेयरमैन प्रदीप ललवानी के विशिष्ट आतिथ्य एवं ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष राष्ट्रीय महासचिव संतोष मामा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शपथ कार्यक्रम के विशेष अतिथि, फेडरेशन संरक्षक श्री संजय मोगरा, स्थाई समिति अध्यक्ष शिखरचंद बाफना, निवृत्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर पोरवाल, पूर्व अध्यक्ष विमल नाहर, राष्ट्रीय महासचिव शारदा बोथरा थे। कोहिनूर ग्रुप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट हेमंत स्मिता गुगलिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय ललवानी ने, पदाधिकारी को राजेश भंडारी ने एवं कार्यकारिणी सदस्यों को प्रदीप ललवानी ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विजय जी मेहता एवं सभी अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं बधाई दी। स्वागत उद्बोधन एवं ग्रुप के बारे में विस्तार से जानकारी संस्थापक अध्यक्ष संतोष मामा ने देते हुए हेमंत गूगलिया एवं उनकी टीम को बधाई दी। अध्यक्ष पीन अनिल रेखा मोदी द्वारा लगाकर कार्यभार सोपा गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ग्रुप के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी अपने प्रथम उद्बोधन में देते हुए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में ग्रुप की महिला सदस्यों एवं बच्चों ने मंगलाचरण नृत्य एवं राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने सभी का दिल मोहा, सिंगर अदिति कोठारी ने मंगलाचरण की गीत की प्रस्तुति दी, अतिथियों के द्वारा अदिति कोठारी का एवं ग्रुप अध्यक्ष हेमंत स्मिता गुगलिया की सुपुत्री कुमारी अवधि गुगलिया के सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट बनने पर बधाई देते हुए उसका सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अनिल मोदी एवं संजय चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से,तंबोला गेम का संचालन सांस्कृतिक कमेटी चैयरमैन अमित-श्वेता बोहरा सचिव जितेन्द्र चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।आभार प्रदर्शन सचिव संदीप बोथरा ने माना आकर्षण तंबोला गेम के पुरस्कार, सदस्यता एवं समयबद्धता के पुरस्कार लकी ड्रा द्वारा प्रदा
न किये गये। मीटिंग को सफल बनाने में सर्वश्री अशोक भंडारी, महेश बंबोरी, सुनील कुदार ,अनिलेश सुराणा, राकेश काठेड़, निलेश डाकोलिया, सचिन खाब्या, प्रिया चौरडिया हिना जैन प्रीति श्री श्रीमाल सुशील भगोता का विशेष सहयोग रहा ।जन गण मन एवं सुस्वादु भोजन के साथ शपथ सभा संपन्न हुई।