बेटे ने पिता को चाकू मारकर मौत के घाट उतरा .

 बेटे ने पिता को चाकू मारकर मौत के घाट उतरा .


पिता की दूसरी शादी से था नाराज*


इंदौर - शहर में हत्याओं का सिलसला जारी है । ताजा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर का है जहा एक बेटे ने ही अपने पिता को मौत के घाट उतर दिया । मृतक का नाम कमल पिता धनसिंह है । मृतक की पहली पत्नी का निधन हो गया था जिसके बाद कमल ने दूसरी शादी कर ली थी । इसी बात से बेटा अमन नाराज था । जिसको लेकर अक्सर विवाद होता था । विवाद के बाद बेटे अमन ने पिता कमल को चाकू मार दिया था जिससे उसकी मौत हो गई । मामले में राजेंद्र नगर पुलिस ने प्रकरण दर्जकर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है ।