बुरहानपुर के युवाओं को मिले रोजगार बड़े उद्योग लगना जरूरी*- *ताप्ती सेवा समिति*


 ▪️ *उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ताप्ती सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन*

▪️ *बुरहानपुर के युवाओं को मिले रोजगार बड़े उद्योग लगना जरूरी*- *ताप्ती सेवा समिति*

बुरहानपुर (नि.प्र.) जनसुनवाई में मंगलवार को ताप्ती सेवा समिति ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया बुरहानपुर में उद्योगों के विकास के लिए शासन व्दारा किए गए प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं जिस तेजी से जनसंख्या बढ़ रही उस तेजी से उद्योग धंधे नहीं फुल-फल रहे। रेहटा में उद्योग नगर बनकर तैयार है, सुखपरी क्लस्टर जमीन लेवलींग का कार्य चल रहा, निम्बोला के नजदीक भी काम जारी है, लेकिन उद्योग नहीं लग रहे जिसके लिए शासन व्दारा आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। उद्योगों को आवश्यक वातावरण और सुविधाएं दी जाए। शहरवासियों को आपके शासन और स्थानीय नेताओं से बडी उम्मीदे है, जिले के लोग रोजगार कि तलाश में पलायन कि खबरें आती है। सचिव धर्मेंद्र सोनी ने कहा हमारे यहां पावरलूम उद्योग जो यहां कि रीढ़ कि हड्डी था आज कई पावरलूम बंद पड़े हैं, नेपा मिल, ताप्ती मिल ऐसी ही हालत रही तो बहादुरपुर सुत मिल जैसा इतिहास बन जाएंगी। संरक्षक राजीव खेडकर ने अपनी बात में कहा बुरहानपुर में कपास के सीजन में रोजाना सैकड़ों गाड़ीयां कपास कि जीनों के बाहर लालबाग में, रेणुका पर, बहादुर रोड़ पर, शनवारा में लाइन लगा के खड़े रहते थे इतने कपास कि आवक रहती थी जो मध्यप्रदेश शासन की पॉलिसी में बदलाव के कारण आज सारी जीने बंद पड गई। अताउल्लाह खान ने बीडी़ उद्योग पर रोशनी डाली और बताया यह अधिकांश घरों पर आय का साधन था। मानव संसाधन , प्राकृतिक संसाधन, कृषि संसाधन बहुल हमारे बुरहानपुर में अब बड़े उद्योग लगना चाहिए ऐसे प्रयाप्त यहां स्थितिया है विजय राठौर ने कहा। इस अवसर पर अजय राठौर, जय कुमार गंगराड़े और साथी उपस्थित थे।