प्रो. आर. के. जैन वाणिज्य अध्ययन मण्डल के अध्यक्ष नियुक्त
राजगढ़ ( धार ) म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के श्री राजेंद्रसूरी शासकीय महाविद्यालय, में पदस्थ वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. राजेंद्रकुमार शांतीलालजी जैन को देवी अहिल्या विश्व- विद्यालय के कुलपति डॉ.आर.के.सिंघई के आदेशानुसार म.प्र. विश्व- विद्यालय अधिनियम 1973 धारा 28 (2) पांच एवं 28(3) के अनुसार वाणिज्य संकाय के अंतगर्त देवी अहिल्या विश्व-विद्यालय इंदौर वाणिज्य अध्ययन मण्डल अध्यक्ष ( चेयरमेन ) पद पर नियुक्त किया गया है , आपकी नियुक्ति इंदौर संभाग – इंदौर – धार – झाबुआ – अलीराजपुर में एक मात्र है | प्रो.आर.के.जैन अनेक सामाजिक – राष्ट्रीय – मानवसेवा एवं चिकित्सा सेवा में अग्रणी रहे है प्रो.आर.के.जैन की नियुक्ति पर अतिरिक्त संचालक - विश्व-विद्यालय – महाविद्यालय – स्टाफ , इष्ट मित्रो सहित अनेक समाजजनो ने बधाई देते हुए शुभकामनाए दी है